नये प्रोजेक्ट में सुरक्षा पर ध्यान दे रेलवे : डीजीपी
रांची : रेलवे की परियोजनाओं को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक की. उन्होंने इस दौरान रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वे झारखंड में जब भी कोई नये प्रोजेक्ट बनाये, तो सिक्यूरिटी पर ध्यान दें. निर्माण स्थल पर फोर्स के रहने आदि की व्यवस्था हो. समीक्षा के दौरान रेल […]
रांची : रेलवे की परियोजनाओं को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक की. उन्होंने इस दौरान रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वे झारखंड में जब भी कोई नये प्रोजेक्ट बनाये, तो सिक्यूरिटी पर ध्यान दें. निर्माण स्थल पर फोर्स के रहने आदि की व्यवस्था हो. समीक्षा के दौरान रेल के अधिकारियों और झारखंड पुलिस के साथ समन्वय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान रेल के अधिकारियों ने कहा कि दूसरी जगहों की अपेक्षा झारखंड में पुलिस का सहयोग काफी बेहतर है. इस दौरान लंबित मुद्दाें पर भी चर्चा हुई.
इस दौरान एडीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह, रेल आइजी सुमन गुप्ता के अलावा आरपीएफ के कोलकाता जोन के आइजी एसके सिन्हा और हाजीपुर जोन के आइजी देवेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
साइबर अपराधियों पर कार्रवाई होगी तेज : प्रदेश में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई तेज होगी. साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की समीक्षा के दौरान डीजीपी डीके पांडेय ने संबंधित क्षेत्र के आइजी, डीआइजी और एसपी को इस संबंध में निर्देश दिये. वे मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सीआइडी और जिला और रेंज के पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर हाल में साइबर अपराधियों के कुनबा को खत्म करना है. समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित मामलों की प्रगति का भी जायजा लिया.
इस दौरान एडीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह, आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह, दुमका रेंज डीआइजी सुमन गुप्ता, डीआइजी अखिलेश कुमार झा और साइबर क्राइम एसपी सुनील भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि साइबर क्राइम के मामले जामताड़ा, गिरिडीह, साहेबगंज, देवघर आदि जिलों में सबसे ज्यादा सामने आती है.