10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस: बन रहा 120 फीट का स्टेज, हो रही है 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

रांची: स्थापना दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विभागीय कार्यक्रम भी होंगे. वहीं, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के […]

रांची: स्थापना दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विभागीय कार्यक्रम भी होंगे. वहीं, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. इस दिन लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. साथ ही नियुक्ति पत्र भी वितरण किया जायेगा. झारखंड के स्थापना दिवस समारोह के लिए 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. समारोह के लिए 125 फीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है.
तीन जर्मन हैंगर लगाये जायेंगे : समारोह में आनेवाले लोगों के लिए पूरे मोरहाबादी मैदान में तीन जर्मन हैंगर लगाये जा रहे हैं. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी के साथ बैठक कर स्थापना दिवस की तैयारियों की जानकारी ली. बताया गया कि स्थापना दिवस के दिन लगभग 200 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. इनमें 36 विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारी भी हो चुकी है.

इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को तीन लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा. साथ ही 50 लाख लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा. विभाग द्वारा इसी दिन से 108 एंबुलेंस सेवा आरंभ की जा रही है. इस सेवा के तहत 324 एंबुलेंस की सेवा आरंभ होगी. लोगों को जब कभी एंबुलेंस की जरूरत होगी, तो उन्हें केवल 108 नंबर डायल करना है. एंबुलेंस तत्काल उपलब्ध हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें