झारखंड स्थापना दिवस से पहले 13 नवंबर को दिल्ली से आ रही है स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम, जानें क्यों
रांची : अगले हफ्ते यानी 15 नवंबर को इसी दिन (बुधवार को) झारखंड स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. 13 नवंबर को देश की सबसे तेज-तर्रार सुरक्षा एजेंसी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायेगी. वहां […]
रांची : अगले हफ्ते यानी 15 नवंबर को इसी दिन (बुधवार को) झारखंड स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. 13 नवंबर को देश की सबसे तेज-तर्रार सुरक्षा एजेंसी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायेगी. वहां की सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी, उसके संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश देगी.
दरअसल, राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर 15 नवंबर को रांची आ रहे हैं. वे छह घंटे तक रांची में रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार उनका विशेष विमान सुबह 10:20 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा. राष्ट्रपति राज्य स्थापना दिवस को लेकर राज्य सरकार द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
इस दौरान उनके द्वारा कई योजनाओं की आधारशिला रखे जाने का प्रोग्राम है. इस कार्यक्रम के बाद वे योगदा सत्संग में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी के अधिकारी तीन दिन पहले ही रांची पहुंच कर पूरे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. वहीं, चाक-चौबंद सुरक्षा को अंतिम रूप देंगे.
दिल्ली से रांची तक के कार्यक्रम का ब्योरा
8:15 बजे : राष्ट्रपति भवन से दिल्ली के पालम हवाई अड्डा पहुंचेंगे
8:40 बजे : पालम हवाई अड्डा से रांची के लिए रवाना होंगे
10:20 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे
10:35 बजे : एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जायेगा
10:40 बजे : एयरपोर्ट से बिरसा चौक के लिए प्रस्थान करेंगे
10:45 बजे : शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
10:45 बजे : बिरसा चौक से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे
11:00 बजे : राष्ट्रपति राजभवन पहुंचेंगे और 12 बजे तक विश्राम करेंगे
12 से 1 बजे : मोरहाबादी में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे.
1:00 बजे : स्थापना दिवस कार्यक्रम से करेंगे प्रस्थान
1:00 से 2:50 बजे : राजभवन में रहेंगे
2:50 बजे : राजभवन से योगदा सत्संग के लिए रवाना होंगे
3:00 बजे : योगदा सत्संग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
3:45 बजे : योगदा सत्संग से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
4:00 बजे : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची पहुंचेंगे
4:10 बजे : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
5:50 बजे : पालम एयरपोर्ट, दिल्ली पहुंचेंगे
6:00 बजे : पालम एयरपोर्ट से राष्ट्रपति भवन के लिये रवाना
6:15 बजे : राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे