योगा चैंपियन बने सौरव दे
रांचीः 18वां अंतर स्कूल एवं क्लब योग चैंपियनशिप का समापन रविवार को योगदा आश्रम परिसर में हो गया. रविवार को योग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आये 300 से अधिक बच्चों ने योग के विभिन्न मुद्राओं को दर्शकों को सामने रखा. देर शाम को जारी किये गये रिजल्ट में चैंपियन ऑफ चैंपियन का अवार्ड आसनसोल […]
रांचीः 18वां अंतर स्कूल एवं क्लब योग चैंपियनशिप का समापन रविवार को योगदा आश्रम परिसर में हो गया. रविवार को योग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आये 300 से अधिक बच्चों ने योग के विभिन्न मुद्राओं को दर्शकों को सामने रखा. देर शाम को जारी किये गये रिजल्ट में चैंपियन ऑफ चैंपियन का अवार्ड आसनसोल के सौरव दे को मिला.
वहीं कोलकाता सुवर्ण माइती को योग शिक्त का खिताब दिया गया. योग सौंदर्य का खिताब विभा को मिला. सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र योगदा आश्रम के स्वामी ज्ञानानंद व स्वामी ज्ञानेंद्र ने दिया.