रक्षा विवि देश का तीसरा विवि है. विवि के अस्थायी कैंपस में 2016-17 से स्नातक स्तर के चार पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. 2020 तक खूंटी कैंपस का निर्माण पूरा हो जायेगा. विवि में 182 छात्र फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्यूरिटी, औद्योगिक सुरक्षा और पुलिस साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, इस शैक्षणिक सत्र से एमए और एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई भी शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
12 को रक्षा और 13 को विनोद विहारी महतो विश्वविद्यालय का शिलान्यास
रांची: राज्य सरकार की तरफ से झारखंड शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय का शिलान्यास 12 और 13 नवंबर को किया जायेगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 12 नवंबर को खूंटी जिले के इदरी में 75 एकड़ में 206 करोड़ की लागत से बननेवाले रक्षा विवि का शिलान्यास करेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, […]
रांची: राज्य सरकार की तरफ से झारखंड शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय का शिलान्यास 12 और 13 नवंबर को किया जायेगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 12 नवंबर को खूंटी जिले के इदरी में 75 एकड़ में 206 करोड़ की लागत से बननेवाले रक्षा विवि का शिलान्यास करेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद कड़िया मुंडा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
रक्षा विवि देश का तीसरा विवि है. विवि के अस्थायी कैंपस में 2016-17 से स्नातक स्तर के चार पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. 2020 तक खूंटी कैंपस का निर्माण पूरा हो जायेगा. विवि में 182 छात्र फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्यूरिटी, औद्योगिक सुरक्षा और पुलिस साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, इस शैक्षणिक सत्र से एमए और एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई भी शुरू कर दी गयी है.
मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
13 नवंबर को मुख्यमंत्री धनबाद के भेलाटांड़ में विनोद बिहारी महतो विवि का शिलान्यास करेंगे. धनबाद के भेलाटांड़ में 25 एकड़ भूमि में नये विश्वविद्यालय का निर्माण होगा. विश्वविद्यालय को विनोबा भावे विवि से अलग कर बनाया गया है. राज्य सरकार ने झारखंड राज्य विवि संशोधन विधेयक 2017 के तहत नये विवि कैंपस बनाने का निर्णय लिया है. नये विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के 21 पाठ्यक्रमों के अलावा पर्यावरण विज्ञान, विदेशी भाषा, कला और संस्कृति तथा मास कॉम के नये कोर्स भी संचालित किये जायेंगे. सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय के नये कैंपस के निर्माण में 348 करोड़ खर्च किये जायेंगे. नये विवि के लिए 193 पद भी सृजित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement