स्कूल का वार्षिक महोत्सव सिंफनी नाइट 11 नवंबर को मनाया जायेगा. इसमें नृत्य, नाटक, भावनाओं एवं संस्कृति के विभिन्न रूपों की झलक विद्यार्थियों द्वारा दिखाया जायेगा. यह बातें उन्होंने गुरुवार को स्कूल में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के बेहतर विकास के लिए शिक्षकों को भी समय-समय पर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है.
जिससे कि शिक्षक तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों से परिचित हो सकें. स्कूल में विद्यार्थियों के स्वर्णिम विकास के लिए स्कूल कैलेंडर के सभी आयोजन सुनियोजित तरीके से किये जाते हैं. बच्चों को हमारी संस्कृति तथा परंपरा से जोड़ने के लिए सभी त्योहार स्कूल में ही मनाया जाता है. विद्यार्थियों को शिक्षा, खेलकूद, संगीत में उच्च उपलब्धि हासिल करने पर छात्रवृत्ति भी दी जाती है.