बीएसएनएलकर्मियों को हर दिन काम का देना होगा ब्योरा

रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के मकसद से नयी पहल की है. अब सभी कर्मियों को हर दिन ऑफिस का कार्यकाल खत्म होते समय दिन भर किये गये कार्याें का ब्याेरा देना अनिवार्य होगा. इससे संबंधित आदेश बीएसएनएल, रांची के जीएम अरविंद प्रसाद ने जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 9:54 AM

रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के मकसद से नयी पहल की है. अब सभी कर्मियों को हर दिन ऑफिस का कार्यकाल खत्म होते समय दिन भर किये गये कार्याें का ब्याेरा देना अनिवार्य होगा. इससे संबंधित आदेश बीएसएनएल, रांची के जीएम अरविंद प्रसाद ने जारी किया है.

कार्यों को करेंगे वेरीफाइ : आदेश में कहा गया है कि जेटीओ/जेओए (कॉन्ट्रैक्चुअल लेबर) सहित सभी उप मंडल अभियंता, लेखा अधिकारी, जेटीओ इंचार्ज के ऑफिस में रजिस्टर में इसकी जानकारी देंगे.

वहीं ये अधिकारी इनके कार्यों को वेरीफाइ करेंगे. प्रत्येक सप्ताह में ये अधिकारी बेहतर काम करने व नहीं काम करने वाले कर्मचारी की पहचान करेंगे. साथ ही उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
इसके अलावा संबंधित मंडल अभियंता व मुख्य लेखा अधिकारी हर 15 दिन पर बेहतर काम नहीं करनेवाले कर्मियों की पहचान कर कर्मियों को मोटिवेट करने का प्रयास करेंगे.
बेहतर व खराब कर्मियों की होगी पहचान
हर महीने हर डिवीजन के अंतर्गत काम करनेवाले तीन बेहतर व तीन खराब कर्मियों की पहचान कर अगले महीने के पहले सप्ताह में महाप्रबंधक के साथ इस पर चर्चा की जायेगी. हर महीने तीन बेहतर काम करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहन पत्र दिया जायेगा, साथ ही उनके फोटोग्राफ कार्यालय के सूचना पट्ट में लगाये जायेंगे. रांची में लगभग 850 अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version