रांची/जमशेदपुर. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब कोल्हान विश्वविद्यालय में नये कुलपति की नियुक्ति अब लगभग तय मानी जा रही है. कुलपति नियुक्ति के लिए गत नौ अप्रैल को चुनाव आयोग ने भी सहमति दी है.
इसके मद्देनजर इस महीने के अंत तक कुलपति की नियुक्ति हो जाने की संभावना जतायी जा रही है. इससे पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा गठित सर्च कमेटी पिछले दिसंबर में ही अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है.
वहीं कुलपति नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी पर भी आपत्ति जतायी गयी थी. उसके बाद महाधिवक्ता कमेटी को सही बता चुके हैं. इस तरह विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति का रास्ता साफ है. अब विश्वविद्यालय को राजभवन की अधिसूचना का इंतजार है. देखा जाये, तो राज्य में कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ ही नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में भी नवंबर 2013 से ही कुलपति का पद रिक्त है. इसके अलावा अगस्त 2013 से ही राज्य के सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय में कुलपति और विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है.