योग शिक्षिका राफिया नाज की सुरक्षा बढ़ायी गयी, टीवी चैनल के लाइव शो में हंगामे की खबर

रांची : पुलिस ने योग शिक्षिका राफिया नाज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि निजी टेलीविजन के लाइव शो के दौरान लोगों की भीड़ लग गयी थी. इसके बाद लाइव कार्यक्रम के दौरान ही हंगामे की सूचना आयी. सूत्रों के मुताबिक इस हंगामे की अफवाह के बाद पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 9:01 PM

रांची : पुलिस ने योग शिक्षिका राफिया नाज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि निजी टेलीविजन के लाइव शो के दौरान लोगों की भीड़ लग गयी थी. इसके बाद लाइव कार्यक्रम के दौरान ही हंगामे की सूचना आयी. सूत्रों के मुताबिक इस हंगामे की अफवाह के बाद पुलिस ने राफिया की सुरक्षा बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी राफिया नाज ने सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी थी. प्रशासन ने राफिया नाज को लगातार मिल रहे धमकी के मद्देनजर दो सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाये थे. रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर राफिया के घर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version