विंग कमांडर सुब्रमण्यम रांची पहुंचे आज रियुनियन समारोह में लेंगे भाग

रांची : वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर एस बाला सुब्रमण्यम शुक्रवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर उनका स्वागत झारखंड की परंपरा के अनुसार किया गया. स्थानीय कलाकार नृत्य करते हुए उन्हें वाहन तक ले गये. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वह एयरपोर्ट से योगदा आश्रम, क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 1:22 AM
रांची : वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर एस बाला सुब्रमण्यम शुक्रवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर उनका स्वागत झारखंड की परंपरा के अनुसार किया गया. स्थानीय कलाकार नृत्य करते हुए उन्हें वाहन तक ले गये. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वह एयरपोर्ट से योगदा आश्रम, क्लब रोड गये.
मालूम हो कि भारतीय प्राकृतिक रॉल एवं गोंद संस्थान में पूर्ववर्ती अधिकारियों-कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का दो दिवसीय रियुनियन समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है. इसमें वीर चक्र विजेता विंग कमांडर बाला सुब्रमण्यम, वैज्ञानिक डॉ चंद्र प्रकाश मल्होत्रा, डॉ प्रेमचंद गुप्ता आदि शामिल होंगे. इसमें संस्थान से जुड़े देश-विदेश से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
इस दौरान विचार विनिमय एवं क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा. इसके अलावे डाक विभाग द्वारा जारी आइएलआरआइ-आइआइएनआरजी रियुनियन नामक डाक टिकट का लोकार्पण संस्थान के निदेशक डॉ केवल कृष्ण शर्मा करेंगे. समारोह के दौरान पूर्ववर्ती अधिकारी अपने पुराने निवास स्थानों के पास फल के पौधे भी लगायेंगे. यह जानकारी संस्थान के डॉ अंजेश कुमार ने दी.