सेंटेविटा बना शहर का सबसे साफ-सुथरा अस्पताल

रांची : शहर के अस्पतालों के बीच कराये गये स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में सेंटेविटा अस्पताल को सबसे स्वच्छ अस्पताल का दर्जा मिला है. वहीं, दूसरा स्थान भगवान महावीर मेडिका अस्पताल बूटी मोड़, तीसरा आॅर्किड अस्पताल थड़पखना को मिला है. सांत्वना पुरस्कार के लिए रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, राम प्यारी ऑर्थो करमटोली व जसलोक अस्पताल बजरा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 1:27 AM
रांची : शहर के अस्पतालों के बीच कराये गये स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में सेंटेविटा अस्पताल को सबसे स्वच्छ अस्पताल का दर्जा मिला है. वहीं, दूसरा स्थान भगवान महावीर मेडिका अस्पताल बूटी मोड़, तीसरा आॅर्किड अस्पताल थड़पखना को मिला है.
सांत्वना पुरस्कार के लिए रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, राम प्यारी ऑर्थो करमटोली व जसलोक अस्पताल बजरा को मिला है. अस्पतालों के चयन के लिए नगर निगम द्वारा कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी के सदस्याें ने इस दौरान सभी अस्पतालों का घूम-घूमकर जायजा लिया था. इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई सहित लोगों के लिए प्रदान की जा रही सुविधा और अस्पताल से निकलने वाले कूड़े के डिस्पोजल संबंधी चीजों की जानकारी एकत्र की गयी थी. सभी जानकारियों के बाद अस्पतालों की सूची को निगम द्वारा जारी किया गया.