झारखंड : कृष्णा रथ बस के संचालक पर हमला, एक गिरफ्तार
रांची : कृष्णा रथ बस के संचालक राहुल यादव पर रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप आर्यापुरी निवासी विकास सिंह, अंकिम सिंह, सिंटू यादव, रिंटू सिंह व अन्य ने हथियार के बल पर हमला कर दिया़ युवकों ने राहुल यादव के साथ मारपीट भी की़ जब राहुल यादव के बॉडीगार्ड रंजीत यादव ने मारपीट […]
रांची : कृष्णा रथ बस के संचालक राहुल यादव पर रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप आर्यापुरी निवासी विकास सिंह, अंकिम सिंह, सिंटू यादव, रिंटू सिंह व अन्य ने हथियार के बल पर हमला कर दिया़ युवकों ने राहुल यादव के साथ मारपीट भी की़ जब राहुल यादव के बॉडीगार्ड रंजीत यादव ने मारपीट करनेवाले युवकों को ललकारा, तो वे लोग भाग गये़ लेकिन एक युवक रिंटू यादव को बॉडीगार्ड ने पकड़ लिया और सुखदेवनगर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में बॉडीगार्ड रंजीत यादव के बयान पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उसके आधार पर मारपीट, हथियार दिखाने, गाली-गलौज करने के मामले में रिंटू यादव को जेल भेज दिया गया़