मनमानी: नगर निगम के निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन, पुरानी दर पर पार्किंग की वसूली
रांची: नौ नवंबर को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेन रोड की पार्किंग व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये थे. इसके तहत एक बार पार्किंग शुल्क देेने के बाद तीन घंटे के लिए (अलबर्ट एक्का चौक से ओवरब्रिज तक) वाहन खड़ा करने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, लेकिन निगम बोर्ड […]
रांची: नौ नवंबर को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेन रोड की पार्किंग व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये थे. इसके तहत एक बार पार्किंग शुल्क देेने के बाद तीन घंटे के लिए (अलबर्ट एक्का चौक से ओवरब्रिज तक) वाहन खड़ा करने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, लेकिन निगम बोर्ड के निर्णय पर पार्किंग शुल्क वसूलने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने अमल नहीं किया.
मेन रोड में शनिवार को पार्किंग शुल्क पूर्व की दर पर ही वसूला गया. जिनोस्टिक कंपनी ने कर्मचारियों ने यहां आनेवाले लोगों से प्रति घंटा के हिसाब से ही पार्किंग शुल्क लिया. इसको लेकर वाहन लगाने वालों व कर्मचारियों में कहासुनी भी हुई. नये नियमों पर अमल नहीं होने के संबंध में जिनोस्टिक कंपनी के हेड अजय कुमार ने कहा कि अब तक नगर निगम द्वारा पार्किंग की समयसीमा बढ़ाने को लेकर कोई लिखित आदेश नहीं मिला है.
तीन-चार दिन में निकलेगा हल : नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम बोर्ड द्वारा पार्किंग के संबंध में कई बदलाव तो कर दिये गये हैं, लेकिन इसके लिए जल्द ही पार्किंग शुल्क वसूलने वाली कंपनी जिनोस्टिक के साथ बैठक की जायेगी. उसमें तीन से चार दिन लग सकता है. उसके बाद ही नयी व्यवस्था धरातल पर उतरेगी.
नये नियम को लागू करना आसान नहीं : नगर निगम के नये प्रस्ताव पर कंपनी हेड अजय कुमार ने कहा कि नये नियम को लागू करना उतना आसान नहीं है. अगर इसमें बदलाव हुआ, तो तकनीक में भी काफी कुछ बदलाव करना होगा. नगर निगम को लाइसेंस फीस में भी सुधार करना होगा. अगर इन सब मुद्दे पर निगम के अधिकारी एकमत हो जाते हैं, तो फिर हमें कोई आपत्ति नहीं है.
निगम बोर्ड की बैठक में क्या हुआ था निर्णय : निगम बोर्ड की बैठक में तय हुआ था कि एक बार पार्किंग शुल्क देेने के बाद लोग तीन घंटे के लिए मेन रोड में (अलबर्ट एक्का चौक से ओवरब्रिज तक) कहीं भी अपने वाहन खड़े कर शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पुराना पुर्जा दिखाना होगा. तीन घंटे से ज्यादा होने पर उन्हें अधिक भुगतान करना होगा.
अब तक कोई आदेश नहीं मिला : कंपनी हेड
नगर निगम की नयी व्यवस्था काबिले तारीफ है. इस व्यवस्था से लोग मेन रोड में आराम से आकर घूम सकते हैं, लेकिन कंपनी अब तक इसे नहीं मान रही है.
सुमंतो मजूमदार , यात्री
कंपनी के कर्मचारी मनमाना व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें निगम बोर्ड के आदेश का पालन करना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं हो रहा है. जल्द से जल्द निगम का नियम लागू हो.
विजय कुमार, यात्री
कंपनी को अब इस शहर से ही विदा कर देना चाहिए. कंपनी की मनमानी से शहर के लोग परेशान हैं. निगम कंपनी से काम वापस ले, और पार्किंग का संचालन खुद करे.
गौतम सिंह, यात्री
निगम की नयी व्यवस्था का हम स्वागत करते हैं, लेकिन कंपनी अब भी पुरानी दर ही वसूल रही है. निगम भी जल्द आदेश जारी करे, ताकि लोगों को नयी सुविधा का लाभ मिले.
जब्बार अंसारी, यात्री