प्रभात खबर का आयोजन, ऑल झारखंड क्विज प्रतियोगिता के लिए करायें रजिस्ट्रेशन
रांची: ऑल झारखंड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रभात खबर कर रहा है. पिछले वर्ष ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन करने के बाद इस वर्ष भी क्विज प्रतियोगिता करायी जा रही है. पिछले वर्ष 20 हजार छात्रों ने प्रथम चरण में भाग लिया. इसके बाद द्वितीय तथा तृतीय चरण की प्रतियोगिता […]
रांची: ऑल झारखंड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रभात खबर कर रहा है. पिछले वर्ष ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन करने के बाद इस वर्ष भी क्विज प्रतियोगिता करायी जा रही है. पिछले वर्ष 20 हजार छात्रों ने प्रथम चरण में भाग लिया. इसके बाद द्वितीय तथा तृतीय चरण की प्रतियोगिता के बाद रांची में फाइनल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कांटेस्ट (सीजन 2) आयोजित किया जा रहा है.
यह प्रतियोगिता चार चरणों में होगी. राज्य के 24 जिलों में 150 से ज्यादा स्कूलों एवं कॉलेजों में इसका आयोजन होगा. फाइनल राउंड का आयोजन रांची में किया जायेगा. प्रतियोगिता का पहला चरण आपके विद्यालय में होगा.
क्विज मुख्यत: दो ग्रुप में होगा. पहला ग्रुप कक्षा आठ से 10 और दूसरा ग्रुप कक्षा 11वीं व 12वीं का होगा. स्कूल विजेताओं को स्कूल चैंपियन के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कोई छात्र व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं ले सकता है. उन्हें अपने स्कूल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. स्कूल प्रबंधन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 9835482228 पर संपर्क कर सकता है. इस वर्ष इंटर कॉलेज के छात्र भी शामिल हो सकते हैं.