झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक, सड़कों पर दुकान न बढ़ायें व्यवसायी

रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की चौथी बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. निर्णय लिया गया कि राज्य के अन्य जिलों में भी ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया जायेगा. व्यवसायियों ने कहा कि दुकानों पर लगाये गये होर्डिंग्स के साइज का दायरा बढ़ाना चाहिए. यह दायरा प्रतिष्ठान की जगहों के हिसाब से होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की चौथी बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. निर्णय लिया गया कि राज्य के अन्य जिलों में भी ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया जायेगा. व्यवसायियों ने कहा कि दुकानों पर लगाये गये होर्डिंग्स के साइज का दायरा बढ़ाना चाहिए. यह दायरा प्रतिष्ठान की जगहों के हिसाब से होना चाहिए. यदि 1,000 स्क्वायर फीट का प्रतिष्ठान है, तो उस पर 10 फीसदी होर्डिंग्स लगाने का नियम बनना चाहिए. व्यवसायियों से सड़कों पर दुकान फैलाने को नहीं कहा गया.अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने की.

रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 215 वस्तुओं पर टैक्स में कमी की है. वहीं जुर्माना राशि कम करने से व्यवसायियों की काफी समस्याओं का समाधान हुआ है. सदस्यों ने ऑटो पार्ट्स में जीएसटी दर कम नहीं होने पर असंतोष जताते हुए कहा कि लक्जरी गुड्स में ऑटो पार्ट्स को रखा जाना अव्यावहारिक है. ट्रैक्टर, साइकिल और ऑटो को लग्जरी आइटम की श्रेणी में रखा गया है, जबकि ये लग्जरी श्रेणी में नहीं आते हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और ऑटो पार्ट्स पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत करनी चाहिए.

सदस्यों ने कहा कि गिरिडीह में ट्रैफिक थाना नहीं होने से लोगों को कठिनाई हो रही है. सरकार ने बिना पर्याप्त समय दिये ही प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया है, जो अव्यावहारिक है. व्यवसायियों ने कहा कि कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल के मूल्य में कमी की गयी है. झारखंड में भी पेट्रोल व डीजल के मूल्य में कमी होनी चाहिए. बैठक में चेंबर के उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, सोनी मेहता, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव अश्विनी राजगढ़िया, प्रवीण जैन छाबड़ा, राहुल मारू, निर्मल झुनझुनवाला, कार्यकारिणी सदस्य आरडी सिंह, किशोर मंत्री, राम बांगड़, पंकज पोद्दार, दीपक मारू, पूनम आनंद, कमल जैन, पंकज चौधरी, विमल फोगला, पूर्व अध्यक्ष रतन मोदी, पवन शर्मा, रंजीत टिबड़ेवाल, सदस्य परेश गट्टानी, किशन अग्रवाल, संजय अखौरी, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ रवि भट्ट, आरएस अग्रवाल, अरविंद मोदी, संजय जौहर, प्रमोद सारस्वत, विनोद नेमानी आदि उपस्थित थे.

55 ट्रेड लाइसेंस दिये गये
रांची नगर निगम ने शनिवार को डोरंडा में ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया. कैंप में 55 लाइसेंस दिये गये. कई व्यापारियों ने लाइसेंस का रिन्युअल कराया. नागरिक सुविधा उप समिति के को-चेयरमैन अमित शर्मा ने कहा कि कैंप के माध्यम से दुकानदार आसानी से लाइसेंस ले रहे हैं. कैंप में परेश गट्टानी, विकास विजयवर्गीय आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >