खूंटी में रक्षा शक्ति विवि का शिलान्यास, बोले सीएम छह मेडिकल कॉलेज जल्द
खूंटी: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार रोजगारोन्मुख शिक्षा की व्यवस्था कर रही है. सबसे ज्यादा बजट इस वर्ष शिक्षा पर ही है. मुख्यमंत्री रविवार को खूंटी के इदरी में नॉलेज सिटी परिसर में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. 206.54 करोड़ की लागत से बननेवाले इस विश्वविद्यालय […]
खूंटी: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार रोजगारोन्मुख शिक्षा की व्यवस्था कर रही है. सबसे ज्यादा बजट इस वर्ष शिक्षा पर ही है. मुख्यमंत्री रविवार को खूंटी के इदरी में नॉलेज सिटी परिसर में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. 206.54 करोड़ की लागत से बननेवाले इस विश्वविद्यालय परिसर का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शिलान्यास किया. सीएम ने कहा : राज्य में जल्द छह नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. हर विधानसभा में एक कॉलेज जरूर होगा. नौ अन्य महिला कॉलेज भी राज्य में जल्द खुलेंगे.
आदिवासियों को नेताओं ने गुमराह किया : मुख्यमंत्री ने कहा : आजादी के बाद लंबे समय तक क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, क्योंकि आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा के नाम पर नेताओं ने गुमराह किया, सिर्फ उनका वोट लिया. जनता गरीब ही बनी रही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान की गलत व्याख्या कर आदिवासियों को गुमराह करने से बाज आयें, अन्यथा कानून सख्ती से निबटेगा. ऐसे नेताओं का ठिकाना जल्द ही होटवार जेल होगा.
खूंटी का हो रहा विकास : उन्होंने कहा : इस सरकार में खूंटी जिले का लगातार विकास हो रहा है. आनेवाले चार वर्षों में खूंटी राज्य में अव्वल होगा. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से पढ़ कर निकले विद्यार्थियों को पुलिस की नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के अनुरोध पर खूंटी में अगले तीन माह के अंदर नॉलेज सिटी परिसर में इंजीनियरिंग कॉलेज व कौशल विकास विश्वविद्यालय की नींव रखी जायेगी.
भाजपा की सरकार के 1000 दिन के कार्यकाल में राज्य का जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ.
-नीलकंठ सिंह मुंडा, ग्रामीण विकास मंत्री
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय युवाओं को स्वावलंबन पाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. – नीरा यादव, शिक्षा मंत्री
राज्यपाल ने कहाज्ञान का केंद्र बनेगी खूंटी
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा : खूंटी पहले वीर भूमि के नाम से जानी जाती रही है. अब जल्द यह खूंटी ज्ञान का केंद्र भी बनेगी. युवा पुलिस की नौकरी में जाने को इच्छुक रहते हैं, पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उनकी इच्छा पूरी नहीं होती है. रक्षा शक्ति विवि से क्षेत्र में ज्ञान के साथ समरसता का भाव भी बढ़ेगा. यहां पढ़ कर निकले युवा राज्य में बढ़ रहे उग्रवाद व साइबर क्राइम पर रोक लगाने में अपनी बेहतर भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश सभी विश्वविद्यालय में बेहतर आधारभूत संरचना बने, इस दिशा में पहल जारी है.