ट्रक-कार में टक्कर, तीन घायल
पिठोरिया: थाना क्षेत्र के राड़हा रतनटांड़ के तीखे मोड़ के पास रविवार की सुबह करीब नौ बजे कार (जेएच01बीएन-8157) व ट्रक (जेएच13सी-1435) की टक्कर में कार पर सवार एक लड़का-लड़की गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि चालक को हल्की चोटें आयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक मोबाइल पर बातचीत करते हुए पिठोरिया की […]
पिठोरिया: थाना क्षेत्र के राड़हा रतनटांड़ के तीखे मोड़ के पास रविवार की सुबह करीब नौ बजे कार (जेएच01बीएन-8157) व ट्रक (जेएच13सी-1435) की टक्कर में कार पर सवार एक लड़का-लड़की गंभीर रूप से घायल हो गये.
जबकि चालक को हल्की चोटें आयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक मोबाइल पर बातचीत करते हुए पिठोरिया की ओर से पतरातू की ओर जा रहा. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में घायल लड़का-लड़की को बाहर निकाला व एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए भेजा. पुलिस दोनों गाड़ियों को थाने ले लायी है. इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है.