दामोदर नदी पर बनेगा पुल डुमरी जाना होगा अासान

रांची : रजरप्पा के पास दामोदर व भैरवी दोनों नदियों पर पुलों का निर्माण किया जायेगा. करीब 12 करोड़ की लागत से दामोदर पर पुल बनाने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. टेंडर भी कर दिया गया है. टेंडर निष्पादन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. इस पुल के बन जाने से डुमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 8:27 AM
रांची : रजरप्पा के पास दामोदर व भैरवी दोनों नदियों पर पुलों का निर्माण किया जायेगा. करीब 12 करोड़ की लागत से दामोदर पर पुल बनाने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. टेंडर भी कर दिया गया है. टेंडर निष्पादन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. इस पुल के बन जाने से डुमरी जाना आसान हो जायेगा. लोगों को डुमरी जाने के लिए जैनामोड़ नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि रजरप्पा से पुल पार करके सीधे डुमरी निकल जायेंगे. गोला से रजरप्पा होते हुए डुमरी की दूरी इस मार्ग से करीब 30 किमी कम हो जायेगी.

पथ निर्माण विभाग लंबे समय से इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा था कि गोला की अोर से डुमरी जाने के लिए जैनामोड़ का रास्ता बदल कर कोई वैकल्पिक रास्ता से आना-जाना हो.

इसके बाद ही दामोदर नदी पर पुल बनाने का फैसला लिया गया. विभाग ने रजरप्पा में ही भैरवी नदी पर भी पुल बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. यह आकलन किया गया है कि करीब 11 करोड़ की लागत से यहां पर पुल का निर्माण कराया जायेगा. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने कई बार इस जगह का निरीक्षण किया है. इसके बाद भैरवी नदी पर पुल बनाने का फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version