मैट्रिक-इंटर 2017 के टॉपरों की लिस्ट जारी मैट्रिक में जिला स्कूल दुमका का छात्र गुंजन पाल बना स्टेट टॉपर
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2017 के टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है. टॉपरों का नाम उत्तरपुस्तिका स्क्रूटनी के बाद जारी किया गया है. मैट्रिक के टॉप टेन में कुल 31 विद्यार्थी शामिल हैं. मैट्रिक में जिला स्कूल दुमका का छात्र गुंजन पाल स्टेट टॉपर घोषित किया गया है. गुंजन […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2017 के टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है. टॉपरों का नाम उत्तरपुस्तिका स्क्रूटनी के बाद जारी किया गया है. मैट्रिक के टॉप टेन में कुल 31 विद्यार्थी शामिल हैं. मैट्रिक में जिला स्कूल दुमका का छात्र गुंजन पाल स्टेट टॉपर घोषित किया गया है. गुंजन को 479 अंक प्राप्त हुआ है. हाइस्कूल सरवां के आकाश कुमार व हाइस्कूल हेसला के सौरभ कुमार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. नेतरहाट आवासीय विद्यालय के उज्ज्वल गोयल को राज्य में तीसरा स्थान मिला.
इंटर साइंस में एसएसएमएनएस इंटर कॉलेज सिजुआ के प्रकाश रजक ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की रूपा कुमारी को राज्य में दूसरा व आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरी तिलैया के सुदीप साव को राज्य में तीसरा स्थान मिला है. इंटर कॉमर्स में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की अपूर्वा सिंह ने 433 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की ही मनीषा कुमारी राज्य में दूसरे व रितिका जायसवाल तीसरे स्थान पर रही. कला संकाय में संत अन्ना इंटर कॉलेज की अंशु टोप्पो 423 अंक प्राप्त कर पहले, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की अमिता कोटका व वैष्ष्णवी कुमारी 416 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही. सचिन कुमार सिंह को तीसरा स्थान मिला. वर्ष 2017 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा के टॉपरों की लिस्ट जैक के वेबसाइट www.jac.nic.in पर देखा जा सकता है.
नगद व मेडल से पुरस्कृत किये जायेंगे टॉपर, बेस्ट स्कूल-कॉलेज
मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2017 में स्टेट में टॉप थ्री में रहनेवाले परीक्षार्थी जैक के स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किये जायेंगे. टॉपर विद्यार्थियों को नकद व मेडल देकर पुरस्कृत किया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह इस माह अंत तक मनाया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह में मदरसा, मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा के टॉपर परीक्षार्थी को भी सम्मानित किया जायेगा. मैट्रिक के रिजल्ट के लिए बेस्ट स्कूल तथा इंटर के लिए बेस्ट कॉलेज के चयन कर लिया गया है. बेस्ट स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य को 25-25 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा. बेस्ट जिला को भी पुरस्कृत किया जायेगा. बेस्ट स्कूल-कॉलेज व जिला के नाम की घोषणा जल्द की जायेगी. जैक के स्थापना दिवस के मौके पर मैट्रिक व इंटर के टॉपर परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका भी जारी की जायेगी.
मैट्रिक व इंटर के स्टेट टॉपर
नाम स्कूल प्राप्तांक
गुंजन पाल जिला स्कूल दुमका 479
आकाश कुमार हाइस्कूल सरवां 476
सौरभ अनिल हाइस्कूल हेसला 476
उज्ज्वल गोयल नेतरहाट विद्यालय 475
इंटर आर्टस के टॉपर
अंशु टोप्पो संत अन्ना इंटर कॉलेज 423
अमिता कोटका उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 416
वैष्ण्वी कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 416
सचिन कुमार सिंह एसएल आर्या इंटर कॉलेज 413
नाम स्कूल प्राप्तांक
इंटर कॉमर्स के टॉपर
अपूर्वा सिंह उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 433
मनीषा कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 432
रितिका जायसवाल उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 432
फातिमा राशिद उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 431
इंटर सांइस के टॉपर
प्रकाश रजक एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज 455
रूपा कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज 453
सुदीप साव आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया 452