मिलिट्री, नेवी और एयरफोर्स में करना चाहते हैं नौकरी, तो जल्दी करें आवेदन, 4 दिसंबर है अंतिम तारीख

रांची: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-1) की विस्तृत जानकारी जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी. उम्मीदवार चार दिसंबर की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उन्हें वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा. इस परीक्षा के माध्यम से 414 पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 11:14 AM
रांची: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-1) की विस्तृत जानकारी जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी. उम्मीदवार चार दिसंबर की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उन्हें वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा. इस परीक्षा के माध्यम से 414 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.

इसमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के 100, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 45, एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद के लिए 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए 225 और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई एसएससी वीमेन के लिए 12 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. आवेदन करनेवाले प्रतिभागियों के लिए सुविधा सेंटर भी बनाये गये हैं. इसके लिए फोन नंबर भी दिये गये हैं. ये 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 हैं. इन नंबरों पर फोन कर सुविधा सेंटर की जानकारी ली जा सकती है. परीक्षा में मोबाइल से लेकर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम बैन रहेगा.

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का इ-एडमिट कार्ड जारी
यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन परीक्षा के लिए इ-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो पात्र उम्मीदवार हैं, वह इसे आयोग की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं. आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा के लिए कोई भी कागजी प्रवेश पत्र आयोग की ओर से जारी नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version