16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप यूथ हैं, स्टूडेंट हैं तो कैरियर की कई अहम खबरें आपके लिए हैं यहां, पढ़ें

14 अौर 15 अप्रैल को हो सकती है जेइइ मेन ऑनलाइन परीक्षा लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची सीबीएसइ ने एनआइटी और आइआइआइटी में एडमिशन के लिए पेन-पेपर आधारित जेइइ मेन-2018 की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा आठ अप्रैल को होगी. हालांकि अभी तक ऑनलाइन जेइइ मेन की तिथि तय नहीं है. बोर्ड सूत्रों […]


14 अौर 15 अप्रैल को हो सकती है जेइइ मेन ऑनलाइन परीक्षा

लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची

सीबीएसइ ने एनआइटी और आइआइआइटी में एडमिशन के लिए पेन-पेपर आधारित जेइइ मेन-2018 की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा आठ अप्रैल को होगी. हालांकि अभी तक ऑनलाइन जेइइ मेन की तिथि तय नहीं है. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों समेत ऑनलाइन परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी. ऑनलाइन जेइइ मेन 14 व 15 अप्रैल को होने की संभावना है. इससे पूर्व दिसंबर पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी. पिछले वर्षों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. उसके बाद आवेदन में त्रुटि सुधार समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होगी. इसके लिए भी हर वर्ष की तरह तिथि निर्धारित होगी. मार्च दूसरे या तीसरे सप्ताह में बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा. उसके बाद निर्धारित तिथियों को ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद बोर्ड आंसर-की व ओएमआर जारी करेगा. अप्रैल के अंत तक जेइइ मेन के परिणामों की घोषणा की जायेगी. उसके बाद सफल अभ्यर्थी जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बार जेइइ एडवांस-2018 के आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को सौंपी गयी है. जेइइ एडवांस 20 मई को है. इस बार यह परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन होगी.
—————-

यूपीएससी सीडीएस के 414 पदों के लिए आवेदन शुरू

उम्मीदवार चार दिसंबर की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-1) की विस्तृत जानकारी जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी. उम्मीदवार चार दिसंबर की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उन्हें वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा. इस परीक्षा के माध्यम से 414 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. इसमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के 100, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 45, एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद के लिए 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए 225 और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई एसएससी वीमेन के लिए 12 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. आवेदन करनेवाले प्रतिभागियों के लिए सुविधा सेंटर भी बनाये गये हैं. इसके लिए फोन नंबर भी दिये गये हैं. ये 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 हैं. इन नंबरों पर फोन कर सुविधा सेंटर की जानकारी ली जा सकती है. परीक्षा में मोबाइल से लेकर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम बैन रहेगा.

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का इ-एडमिट कार्ड जारी

यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन परीक्षा के लिए इ-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो पात्र उम्मीदवार हैं, वह इसे आयोग की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं. आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा के लिए कोई भी कागजी प्रवेश पत्र आयोग की ओर से जारी नहीं किया जायेगा.

————-


12वीं पास छात्रों के लिए तीन साल का इंटीग्रेटेड सीएस कोर्स शुरू

नयी पहल : पहला मौका है जब आइसीएसआइ ने कोई फुलटाइम कोर्स शुरू किया है

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया ने देश में कंपनी सेक्रेटरी तैयार करने के लिए एक नयी पहल शुरू की है. इसके तहत आइसीएसआइ ने 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए इंटीग्रेटेड सीएस कोर्स शुरू किया है. अब तक सीएस के सभी प्रोग्राम डिस्टेंस लर्निंग मोड में कराये जा रहे थे. यह पहला मौका है जब आइसीएसआइ ने कोई फुलटाइम कोर्स शुरू किया है. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा. इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैट, जैट, एनमैट, जीमैट, एसनैट, एमएच-सेट और ऐटमा जैसी परीक्षाओं के स्कोर भी मान्य होंगे.

फाइनल एडमिशन ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा़ इस इंटीग्रेटेड कोर्स की फीस चार लाख रुपये होगी़ इसमें दो लाख रुपये एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम और दो लाख प्रोफेशनल प्रोग्राम की फीस होगी. तीन साल के कोर्स में अभी सिर्फ 50 सीटें हैं. एक्सपेरिमेंटल लर्निंग के साथ क्लास रूम लेक्चर, क्लास एक्सरसाइज, केस स्टडीज, इंडस्ट्री विजिट का मिश्रण इस कोर्स में रहेगा. यह विद्यार्थियों को एक परफेक्ट सीएस बनने में मदद करेगा.
———-

15 नवंबर से शुरू हाेगा ज्वाइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट का रजिस्ट्रेशन

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

देश के श्रेष्ठ 31 तकनीकी संस्थानों से फिजिक्स, थ्याेरोटिकल कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस या कंप्यूटेशनल बायोलॉजी से पीएचडी या एंटीग्रेटेड पीएचडी करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करनी होती है. यह है ज्वाइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट – 2018़ इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी़ ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है. परीक्षा 18 फरवरी 2018 को ली जायेगी. गौरतलब हो कि इस ज्वाइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (जेइएसटी) 2018 का स्कोर एक साल के लिए वैध माना जायेगा. इसमें शामिल होने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है. परीक्षा पटना सहित देश के 34 शहरों में ली जायेगी.

कोर्स के लिए योग्यताएं
इस टेस्ट के आधार पर जिन संस्थानों में एडमिशन होता है, उसके लिए योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित हैं. फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए एमएससी इन फिजिक्स होना जरूरी है. आइएमएससी से थ्याेरिटिकल कंप्यूटर साइंस में पीएचडी के लिए कंप्यूटर साइंस में या इससे संबंधित विषय में एमएससी, एमइ या एमटेक होना जरूरी है. एनबीआरसी से न्यूरोसाइंस में पीएचडी के लिए फिजिक्स, मैथेमेटिक्स में एमएससी या कंप्यूटर साइंस में एमसीए, बीइ या बीटेक की डिग्री जरूरी है. आइएमएससी से कंप्यूटेशनल बायोलॉजी में पीएचडी कोर्स के लिए किसी भी इंजीनियरिंग या साइंस विषय में एमएससी, एमइ, एमटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं थ्योरिटिकल कंप्यूटर साइंस करने के लिए आवेदकों के पास कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीएससी, बीइ, बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.

इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन

एआरआइइएस, बोस इंस्टीट्यूट, एचबीएनआइ, एसआरआइ, आइसीटीएस, आइजीसीएआर, आइआइए, आइआइएससी, आइआइएसइआर भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे व तिरूअनंतपुरम कैंपस के साथ-साथ आइआइएसटी, आइएमएससी, आइओपी, आइपीआर, आइयूसीएए, जेएनसीएएसआर, एनबीआरएसी, एनसीआरए, टीआइएफआर, एनआइएसइआर, पीआरएल, आरआरसीएटी, आरआरआइ, एसआइएनपी, एसएनबीएनसीबीएस, टीआइएफआर-टीसीआइएस, टीआइएफआर, यूजीसी-डीइ सीएसआर और वीइसीसी.

ऐसे करें आवेदन

आवेदकों को वेबससाइट www.jest.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क 300 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये लगेंगे. आवेदक शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

यहां होंगे परीक्षा केंद्र : अहमदाबाद, अलीगढ़, इलाहाबाद, बेंगलुरु, बर्धमान, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कानपुर, खड़गपुर, कोच्ची, कोलकाता, मदुरै, मुंबई, नागपुर, नैनीताल, पटना, पुणे, रायपुर, रुड़की, संबलपुर, सिलचर, सिलीगुड़ी, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, उदयपुर और विशाखापत्तनम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें