वैन के धक्के से बाइक सवार दारोगा की मौत

रांची/ हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग राज सीरा मिक्स के समीप मारुति वैन (जेएच01यू-0736) व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दारोगा जय प्रकाश खलखो गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम छह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 8:09 AM
रांची/ हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग राज सीरा मिक्स के समीप मारुति वैन (जेएच01यू-0736) व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दारोगा जय प्रकाश खलखो गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम छह बजे की है.

इससे पहले सूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दारोगा को सिंह मोड़ स्थित समर नर्सिंग होम ले गयी़ यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स भेज दिया.

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी व पुत्र रिम्स पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे जमशेदपुर के परसोडीह थाना में पदस्थापित थे और खूंटी के रहनेवाले थे़ बताया जाता है कि स्थापना दिवस पर जेपी खलखो की ड्यूटी मोरहाबादी में लगी थी़ वह ड्यूटी समाप्त कर खूंटी अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version