झारखंड : रघुवर कैबिनेट की बैठक में देवघर एयरपोर्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर व छुट्टियां मंजूर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवारको हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. आज कैबिनेट में सबसे अहम फैसला देवघर एयरपोर्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने के संबंध में लिया गया. इसके साथ ही बैठक में वर्ष 2018 के लिए सरकारी छुट्टियों को मंजूरी दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:02 PM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवारको हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. आज कैबिनेट में सबसे अहम फैसला देवघर एयरपोर्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने के संबंध में लिया गया. इसके साथ ही बैठक में वर्ष 2018 के लिए सरकारी छुट्टियों को मंजूरी दी गयी है.

कैबिनेट में पाकुड़ में नौ किलोमीटर सड़क के लिए बहिरग्राम से बंगाल की सीमा तक के लिए 37 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया. गुमला में एनच 23 में भरनो ब्लॉक चौक से 12 किलोमीटर सड़क को पथ निर्माण में स्थानांतरित करते हुए 29 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी.

गुमला में जयनगर अंचल में .175 एकड़ जमीन रेलवे को देने पर भी सहमति बनी. गुमला के बक्सपुर रोड के लिए 17 किलोमीटर के मजबूतीकरण को लिए 93 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी.

यह खबर जरूर पढ़ें :

अब केंद्रीय कर्मियों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि अप्रैल 2018 में ही होने की उम्मीद, यह है वजह

Next Article

Exit mobile version