रांची वाले सावधान हो जाएं! आज हो सकती है बारिश आैर दो दिन तक बूंदा-बांदी, बढ़ने वाला है जाड़ा

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में जो लोग रहते हैं वे सावधान हो जायें. आज शहर में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, आगामी दो दिनों तक आकाश में बादल छाये रहेंगे आैर बूंदा-बांदी होती रहेगी. इस बूंदा-बांदी से जाड़ा बढ़ने का भी अनुमान है. इसे भी पढ़ेंः झारखंड : भारी बारिश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 9:34 AM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में जो लोग रहते हैं वे सावधान हो जायें. आज शहर में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, आगामी दो दिनों तक आकाश में बादल छाये रहेंगे आैर बूंदा-बांदी होती रहेगी. इस बूंदा-बांदी से जाड़ा बढ़ने का भी अनुमान है.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड : भारी बारिश से कई जिलों पर मंडराया खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नवंबर का महीना आधा बीत गया है आैर रांची के लोग अभी तक गुलाबी ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं, मगर अब सावधान हो जायें. यह गुलाबी ठंड अधिक दिन तक रहने वाली नहीं है. बहुत जल्द ही ठंड के चलते आपके दांत कटकटाने वाले हैं आैर ठिठुरन से देह सिहरने वाली है. इसकी वजह साफ है आैर वह यह कि मंगलवार की देर रात से ही रांची में हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी हो रही है.

बारिश के बाद दो दिनों तक होती रहेगी बूंदा-बांदी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भरोसा करें, तो बुधवार को आकाश में बादल छाये रहने के साथ ही शहर में बारिश होने के आसार अधिक हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपने वेबसाइट पर जारी चेतावनी में यह भी कहा है कि अगले दो दिनों तक यानी गुरुवार आैर शुक्रवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे आैर हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी होती रहेगी. इसके बाद मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि शनिवार, रविवार आैर सोमवार को आकाश में हल्के आैर आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे.

गिरेगा अधिकतम तापमान

इस बीच मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री आैर अधिकतम 23.0 डिग्री तक बना रहेगा. इसके बाद गुरुवार आैर शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी आैर यह बुधवार के मुकाबले एक डिग्री कम 22.0 डिग्री रहेगा. हालांकि, शुक्रवार आैर शनिवार को अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री यानी 26.0 तक बढ़ोतरी होगी, लेकिन सोमवार को यह फिर 25.0 डिग्री पर आ जायेगी.

तापमान में आयेगी गिरावट, बढ़ेगा जाड़ा

इसी प्रकार बुधवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री तक बना रहेगा, जबकि रविवार आैर सोमवार को इसमें करीब दो डिग्री गिरावट दर्ज की जायेगी यानी यह 14.0 डिग्री तक पहुंच जायेगा. आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि बुधवार के मूसलाधार बारिश आैर बाद के दो दिन की हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी से जाड़ा भी बढ़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version