झारखंड : बादलों और बारिश के साथ अचानक बढ़ गयी है ठंड, 9 डिग्री गिरा तापमान, तीन दिन आसामान में छाये रहेंगे बादल
रांची : दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड पर भी दिख रहा है. राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं. इस वजह से बुधवार को राजधानी और आसपास के इलाके में छिटपुट बारिश भी हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले तीन-चार […]
रांची : दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड पर भी दिख रहा है. राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं. इस वजह से बुधवार को राजधानी और आसपास के इलाके में छिटपुट बारिश भी हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले तीन-चार दिनों मौसम ऐसा ही रहेगा.
इधर, बुधवार को पूरे दिन राजधानी में बादल छाये रहने के कारण ठंड बढ़ गयी है. साथ ही हवाएं भी चलीं, जिससे सिहरन का एहसास होता रहा. दोपहर बाद शुरू हुई छिटपुट बारिश से ठंड और बढ़ने की अाशंका जतायी जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और आकाश में बादल रहने के कारण न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
अधिकतम तापमान गिर जाने के कारण ठंड का एहसास दिन भी हो सकता है. विभाग का पूर्वानुमान है कि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. दो दिन पहले तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. 19 नवंबर को आकाश में बादल रहने और निम्न दबाव का असर कम होने का पूर्वानुमान किया गया है.
ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रही मौसम की मार :ठंड और कोहरे के कारण उत्तर भारत की अोर से ट्रेनों का विलंब से आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को आनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस 13 घंटे विलंब से रांची पहुंची. वहीं, आनंद विहार से हटिया आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सात घंटे देरी से चल रही है.यह ट्रेन देर रात रांची पहुंचेगी. वहीं, गुरुवार को रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से चल रही हैं. यह दोनों ट्रेनें विलंब से रांची आयेगी. उधर, ट्रेनों के विलंब से आने के कारण बुधवार को रांची से जानेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में पैंट्रीकार नहीं लगा. यह ट्रेन रांची से चार घंटे की देरी से रवाना हुई.