एनआइए करे सुनील और निर्मल हत्याकांड की जांच

रांची : जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के तत्कालीन सांसद स्वर्गीय सुनील महतो व शहीद निर्मल महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष आमरण अनशन जारी है. पूर्व सांसद की मां खांदो देवी ने एनआइए से जांच की मांग के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगायी है. उन्हें पत्र लिखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 7:37 AM
रांची : जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के तत्कालीन सांसद स्वर्गीय सुनील महतो व शहीद निर्मल महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष आमरण अनशन जारी है. पूर्व सांसद की मां खांदो देवी ने एनआइए से जांच की मांग के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगायी है. उन्हें पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, लोक सभाध्यक्ष, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है.
क्या लिखा है पत्र में: पत्र में कहा गया है कि चार मार्च 2007 को होली के दिन मेरे पुत्र सुनील महतो की हत्या कर दी गयी थी. 30 वर्षो से अधिक समय बीत जाने के बाद भी झारखंड आंदोलन के सर्वोच्च नेता शहीद निर्मल महतो की हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है.
सांसद सुनील महतो हत्या मामले में नामजद आरोपी कुख्यात नक्सली रंजीत पाल उर्फ राहुल पाल पश्चिम बंगाल सरकार के समक्ष आत्मसर्मपण कर चुका है. इसके बावजूद झारखंड सरकार और न ही सीबीआइ द्वारा इस राजनीतिक हत्या के सूत्रधारों तक पहुंचने के लिए अभी तक कोई पूछताछ की गयी है.
पूरे मामले की एनआइए से जांच कराने की मांग की गयी. कहा गया कि हत्याकांड की सीबीआइ जांच की रिपोर्ट पीड़ित परिवार को मुहैया करायी जाये. हत्या के सूत्रधारों को कड़ी सजा दी जाये. संवैधानिक रूप से शहीद निर्मल महतो व सुनील महतो को शहीद का दर्जा दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version