रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के मुक्ति शरण लेन निवासी एक युवती की शिकायत पर काजोल नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी युवक पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
युवती ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर को उसके पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. फोन करनेवाले ने अपना नाम काजोल एकत बताते हुए उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. युवती के अनुसार किसी काम से उस युवक के साथ उसकी मुलाकात चार महीने पूर्व हुई थी. उसी दौरान आरोपी युवक ने युवती का मोबाइल नंबर लिया था. तभी से वह उसका पीछा करता है.
एक दिन जबरन युवक ने युवती का हाथ पकड़ कर प्यार का इजहार करना चाहा. तब युवती ने विरोध करते हुए युवक को ऐसा करने से मना किया़ इस घटना के बाद से वह लगातार युवती को परेशान कर रहा है.