स्थापना दिवस : 3455.89 करोड़ रुपये की सात योजनाएं शुरू
झारखंड स्थापना दिवस. मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रपति की मौजूदगी ने बढ़ायी समारोह की गरिमा रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों 3455.89 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास हुआ. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर जोहार योजना आरंभ की गयी है. वहीं […]
झारखंड स्थापना दिवस. मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रपति की मौजूदगी ने बढ़ायी समारोह की गरिमा
रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों 3455.89 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास हुआ. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर जोहार योजना आरंभ की गयी है. वहीं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गयी. इस योजना का लाभ अभी 57 लाख परिवारों को मिलेगा. 108 एंबुलेंस की सेवा भी आरंभ कर दी गयी है. यानी 108 डायल करते ही एंबुलेंस दरवाजे पर हाजिर होगा. राज्य सरकार ने रांची शहर के लिए दो फ्लाईओवर और दो स्मार्ट सड़कों का शिलान्यास भी किया.