17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी निष्ठा के साथ विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ें शिक्षक : शिक्षा सचिव

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित नव चयनित 352 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र रांची : झारखंड स्थापना दिवस पर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित नव चयनित 352 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही स्कूलों में पदस्थापित भी किया […]

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित नव चयनित 352 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
रांची : झारखंड स्थापना दिवस पर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित नव चयनित 352 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही स्कूलों में पदस्थापित भी किया गया.
मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरी निष्ठा के साथ विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने का काम करें. गुणवक्तापूर्ण शिक्षा दें. विद्यार्थियों की काउंसलिंग करें. विद्यार्थी जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस विषय में पूरी जानकारी दें. माह के अंतिम शनिवार को काउंसलिंग की जाये. पठन-पाठन से संबंधित पूरी जानकारी दी जाये. राज्य सरकार बच्चों के बाैद्धिक विकास के लिए प्रयासरत है आैर स्कूलों में गुणवक्तायुक्त शिक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए मुत्थुकुमार ने कहा कि शिक्षकों पर बच्चों का भविष्य संवारने की बड़ी जिम्मेवारी है. बच्चों को जिम्मेवार नागरिक बनाना शिक्षकों के कंधे पर है. इससे पूर्व नव चयनित शिक्षकों को बारी-बारी से बुला कर नियुक्त पत्र प्रदान किया गया. भाैतिकी विषय में 76, रसायन शास्त्र विषय में 115 व इतिहास विषय में 161 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम के दाैरान आरडीडीइ अच्युतानंद ठाकुर ने गवर्मेंट हाइस्कूल के शिक्षक तरुण कुमार लाला, मारवाड़ी प्लस-टू के परितोष कुमार चाैधरी व किसान प्लस-टू हाइस्कूल के शिक्षक पंचानन राय को टैब प्रदान किया. मंच का संचालन डीइअो रतन कुमार महावर ने किया. शिक्षा विभाग के अवर सचिव अोमप्रकाश तिवारी, अोमप्रकाश उपाध्याय, राम किशोर सिंह, सुधीर कुमार सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
मौसम नहीं बना बाधक
सुबह से ही मौसम खराब था. कई जगहों पर बारिश भी हुई. ठंड भी बढ़ गयी, लेकिन इसका असर कार्यक्रम पर नहीं दिखा. लोग शॉल अोढ़े व स्वेटर-जैकेट पहने कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें