एचइसी के दौरे पर आयी रूस की टीम वापस लौटी
रांची: रूसी कंपनी सीएनआइआइटीमैश ने एचइसी के साथ समान इंजीनियरिंग सुविधा केंद्र स्थापित करने और भारी उद्योग के क्षेत्र में मदद करने की दिलचस्पी दिखायी है. पिछले दिनों व्लादिस्लाव लूरये के नेतृत्व में रांची आयी रूसी टीम के सदस्यों ने बुधवार को एचइसी के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. गुरुवार को टीम वापस रूस […]
रांची: रूसी कंपनी सीएनआइआइटीमैश ने एचइसी के साथ समान इंजीनियरिंग सुविधा केंद्र स्थापित करने और भारी उद्योग के क्षेत्र में मदद करने की दिलचस्पी दिखायी है. पिछले दिनों व्लादिस्लाव लूरये के नेतृत्व में रांची आयी रूसी टीम के सदस्यों ने बुधवार को एचइसी के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. गुरुवार को टीम वापस रूस रवाना हो गयी.
दल के सदस्यों ने रांची प्रवास के दौरान एचइसी के प्लांट समेत एचइसी के अन्य परिसरों का दौरा भी किया. इस दौरान रूसी प्रतिनिधियों ने एचइसी की तकनीकों की जानकारी ली. कंपनी ने एचइसी के साथ दो समझौते भी किये हैं. इसमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देना भी शामिल है. इन प्रशिक्षण केंद्रों में रूसी कंपनी की ओर से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस केंद्र में स्टील मेल्टिंग, हीट ट्रिटमेंट के साथ-साथ गियर बनाने की भी तकनीकों की जानकारी मिल सकेगी.
स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए रूसी कंपनी के प्रतिनिधि : एचइसी के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर रूसी प्रतिनिधिमंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की. इसमें एचइसी के आसपास के क्षेत्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष, एचइसी के सीवीओ के अलावा एचइसी की महिला समिति की रानू घोष अौर कंपनी सचिव अभय कुमार कंठ मौजूद थे.