विद्युत आपूर्ति काटे जाने की उच्चस्तरीय जांच हो : ओझा
रांचीः रामनवमी श्रृंगार समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में धरना दिया. धरना महाअष्टमी के दिन बिजली काटने के विरोध में दिया गया. शोभायात्र प्रभारी उदय शंकर ओझा ने कहा कि 85 सालों के इतिहास में रामनवमी में अष्टमी के दिन कभी बिजली नहीं काटी गयी थी. बिजली बाधित होने […]
रांचीः रामनवमी श्रृंगार समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में धरना दिया. धरना महाअष्टमी के दिन बिजली काटने के विरोध में दिया गया. शोभायात्र प्रभारी उदय शंकर ओझा ने कहा कि 85 सालों के इतिहास में रामनवमी में अष्टमी के दिन कभी बिजली नहीं काटी गयी थी. बिजली बाधित होने से श्रद्धालु झांकी का दर्शन नहीं कर पाये. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई कीमांग की.
धरना स्थल पर पहुंचे इइ
धरने की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (इइ) धरनास्थल पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि भूल से बिजली कट गयी थी. अब ऐसी स्थिति नहीं आयेगी. ये बैठे धरना पर : जय सिंह यादव, ज्योति कुमार सिन्हा, शंकर प्रसाद, गोपाल बहादुर पांडेय, रोशन अग्रवाल, मनोज खन्ना, सागर वर्मा आदि.