पुलिस मुख्यालय के सामने महिला सिपाही से चेन लूटी

-कैसे रहेगी राजधानी की जनता सुरक्षित- रांचीः शहर में बाइकर्स गिरोह का आतंक इतना बढ़ गया है, कि वे पुलिस को भी निशान बनाने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार को दिन के लगभग 10.30 बजे बाइक सवार अपराधी ने पुलिस मुख्यालय के गेट के पास महिला सिपाही के गले से चेन छीनने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 4:26 AM

-कैसे रहेगी राजधानी की जनता सुरक्षित-

रांचीः शहर में बाइकर्स गिरोह का आतंक इतना बढ़ गया है, कि वे पुलिस को भी निशान बनाने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार को दिन के लगभग 10.30 बजे बाइक सवार अपराधी ने पुलिस मुख्यालय के गेट के पास महिला सिपाही के गले से चेन छीनने की कोशिश की. हालांकि इस कोशिश में चेन टूट गयी और महिला के गले में ही आधी चेन रह गयी, जबकि चेन का आधा हिस्सा लेकर अपराधी फरार हो गये. यह बात अलग है कि अपराधियों ने सोने की चेन समझ कर झपट्टा मारा था, लेकिन चेन रोल्ड गोल्ड की थी.

इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. जिस जगह यह घटना घटी, वहां 24 घंटे फोर्स की तैनाती रहती है. हाई सिक्यूरिटी जोन में यह स्थान आता है. इसके बावजूद यह घटना घटी. भुक्तभोगी महिला सिपाही स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित है. वह स्कूटी से खूंटी से पुलिस मुख्यालय आयी थी. गेट में मुड़ने के लिए जैसे ही उसने स्कूटी धीमी की, बाइक सवार ने घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version