रांची : सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के असमय तबादले पर सरकार सख्त है. तबादला रद्द करने के बाद निबंधक सहकारिता विजय कुमार सिंह को शो कॉज जारी किया गया है. कार्मिक विभाग और कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग शो कॉज मांगा गया है. कार्मिक सचिव निधि खरे ने निबंधक से पूछा है कि किन परिस्थितियों में निर्धारित समय के पूर्व तबादला किया गया. तबादले की अनुमति विभागीय मंत्री और सचिव से क्यों नहीं ली गयी. कार्मिक सचिव ने यह भी बताया है कि तबादले का निर्धारित समय जून महीना है. वह भी मंत्री और सचिव की अनुमति से. इधर, कृषि सचिव पूजा सिंघल ने भी निबंधक को शो कॉज नोटिस जारी किया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 400 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी हैं. इसमें 180 सहकारिता प्रसार पदाधिकािरयों का तबादला उचित नहीं प्रतित होता है.
इतनी बड़ी तबादला सूची जारी करने के औचित्य की जानकारी दें. उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में फसलों की कटनी का समय है. प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के बकाये का भुगतान करना है. ऐसे महत्वपूर्ण समय में तबादले का कारण स्पष्ट करने को कहा गया है. यह भी जानना चाहा है कि स्थापना की बैठक करने से पूर्व विभाग से कोई अनुमति ले गयी थी क्या? सचिव ने 24 घंटे के अंदर इससे संबधित रिपोर्ट देने का निर्देश निबंधक को दिया है.