वोनम टूर-2017: पुणे व मुंबई के बाद झारखंड आयी है टीम, गॉस्पल बैंड येशुआ ने मसीही रॉक गीतों से किया मंत्रमुग्ध

रांची: मुंबई के गॉस्पल रॉक बैंड येशुआ ने शनिवार की शाम लोगाें को मसीही रॉक गीतों से घंटों मंत्रमुग्ध रखा़ लीड वोकलिस्ट केमेरुन मेंडिस, मिक्सर अर्पिता, लीड गिटारिस्ट सैम, बेस गिटारिस्ट ब्रायन व ड्रम्स पर जोनाथन ने ‘हम गायें होसन्ना..’, ‘यीशु तेरा नाम है सबसे ऊंचा..’, ‘गाओ हल्लेलूयाह..’, ‘तू ही रब है..’, ‘यीशु नाम..’ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 8:15 AM

रांची: मुंबई के गॉस्पल रॉक बैंड येशुआ ने शनिवार की शाम लोगाें को मसीही रॉक गीतों से घंटों मंत्रमुग्ध रखा़ लीड वोकलिस्ट केमेरुन मेंडिस, मिक्सर अर्पिता, लीड गिटारिस्ट सैम, बेस गिटारिस्ट ब्रायन व ड्रम्स पर जोनाथन ने ‘हम गायें होसन्ना..’, ‘यीशु तेरा नाम है सबसे ऊंचा..’, ‘गाओ हल्लेलूयाह..’, ‘तू ही रब है..’, ‘यीशु नाम..’ व अन्य गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

यह टीम अपने छह दिवसीय वोनम टूर- 2017 पर पुणे व मुंबई के बाद झारखंड में है़ 25 को हैदराबाद व 26 को नयी दिल्ली में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी़ डेनमार्क के बैंड ने भी हन्ना डि वेरिस के नेतृत्व में ‘लव रिवॉल्यूशन..व ‘ऑसम जीसस..’ व अन्य गीत पेश किये़ यह दो दिवसीय आयोजन क्रिश्चियन बिजनेस मेंटर्स काउंसिल (सीबीएमसी) ने गोस्नर मध्य विद्यालय मैदान में किया है़.

इससे पूर्व रेव्ह सीमांत तिर्की ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद नितिन लकड़ा ने सादरी गीत ’40 दिन, 40 रात..’ प्रस्तुत किया़ अायोजन में मिहिर टोपनो, सुनीता टोपनो, प्रो अमर तिग्गा, एनोस जॉन टोपनो व अन्य ने योगदान दिया़ रविवार को यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से है़

Next Article

Exit mobile version