एडीबी देगा झारखंड को 2800 करोड़ रुपये
रांची. एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) झारखंड को 2800 करोड़ रुपये देगा. यह राशि राज्य को ऋण के रूप में मिलेगी. इससे राज्य की आठ बड़ी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. राज्य सरकार की अोर से एडीबी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. साथ ही राशि की मांग की गयी थी. इसके बाद हाल ही में […]
रांची. एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) झारखंड को 2800 करोड़ रुपये देगा. यह राशि राज्य को ऋण के रूप में मिलेगी. इससे राज्य की आठ बड़ी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. राज्य सरकार की अोर से एडीबी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. साथ ही राशि की मांग की गयी थी. इसके बाद हाल ही में एडीबी की टीम झारखंड आयी थी. यहां के अफसरों से बातचीत की. इसमें राशि के मुद्दे पर भी बात हुई थी.
इन सड़कों के लिए मिलेगा एडीबी से पैसा
सड़क का नाम लंबाई
बगोदर-बरमसिया-मनिकाडीह कोअर-पचंबा मार्ग 70 किमी
पाकुड़-महेशपुर-पाकुड़िया-राधानगर-नलहटी (प बंगाल सीमा) 64.10 किमी
काठीकुंड़-शिकारीपाड़ा-पट्टाबारी-मसानजोरी-महेशखाला 51.65 किमी
(प बंगाल सीमा)
मुर्गाबनी मोड़-कुंडहित-राजनगर (प बंगाल सीमा) 40.50किमी
गोविंदपुर-सिंदरी रोड 22.2 किमी
टाटानगर-भरभरिया-कुमारडुंगी-अंधारी-मझगांव रोड 60 किमी
हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर नोवामुंडी-बड़ाजामदा-बरईबुरु रोड 44.80 किमी
कोडरमा-खोरी महुआ-बरमसिया 60.75 किमी