21 को आयेंगे डॉ अजय जायेंगे कांग्रेस मुख्यालय
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार 21 नवंबर को रांची पहुचेंगे. वह दिन के 12.30 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां कांग्रेसियों ने उनके स्वागत का इंतजाम किया है. हवाई अड्डे से डॉ अजय कांग्रेस नेताओं के मोटरसाइकिल जुलूस की अगुवाई में बिरसा चौक पहुंचेंगे. धरती आबा भगवान […]
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार 21 नवंबर को रांची पहुचेंगे. वह दिन के 12.30 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां कांग्रेसियों ने उनके स्वागत का इंतजाम किया है. हवाई अड्डे से डॉ अजय कांग्रेस नेताओं के मोटरसाइकिल जुलूस की अगुवाई में बिरसा चौक पहुंचेंगे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद वह मंदिरों में मत्था टेकते हुए कांग्रेस मुख्यालय जायेंगे. डॉ अजय रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर व साई मंदिर में पूजा करेंगे. फिर महावीर चौक के बजरंगबली मंदिर भी जायेंगे.
उसके बाद वह श्रद्धानंद रोड स्थित प्रदेश कार्यालय जायेंगे. यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ अजय से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनको हल्के-फुल्के अंदाज में मंदिर में मत्था टेकने के बाद पार्टी के काम में लगने का निर्देश दिया था.
कांगेस के प्रदेश मुख्यालय में दिन के दो बजे से डॉ अजय का स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, निवर्तमान अध्यक्ष सुखदेव भगत व कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता, मोर्चा, संगठन व विभाग के अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. डॉ अजय के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये जाने की वजह से पूर्व निर्धारित पार्टी के मोर्चा, संगठन, विभाग, मीडिया, जिला पर्यवेक्षकों व को ऑर्डिनेटरों की 22, 23 व 24 नवंबर को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. डॉ अजय 22 नवंबर से अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.