वहीं न्यायाधीश डीएन पटेल ने भी कहा कि पूरी कोशिश होगी कि राज्य के सभी न्यायालयों में विद्युत की आपूर्ति सोलर सिस्टम से हो. इससे न सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि नियमित विद्युतापूर्ति से न्यायालय का काम भी बेहतर ढंग से संचालित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य व्यवहार न्यायालयों में जल्द विद्युतापूर्ति सोलर पावर प्लांट से होगी.
निरीक्षण से पूर्व जस्टिस त्रिपाठी एवं न्यायाधीश डीएन पटेल ने कालामाटी स्थित बिरसा मृग विहार का दौरा किया. वहां का प्राकृतिक सौंदर्य देख अभिभूत दिखे. मौके पर खूंटी के प्रधान जिला जज अभय कुमार सिन्हा, एडीजे राजेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरुण कुमार, डालसा के सचिव फहीम किरमानी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आरपी तिवारी, एसडीजेएम सुशीला सोरेंग, डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, प्रभारी लोक अभियोजक सुशील जायसवाल आदि अधिकारी मौजूद थे.