छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव
सारवां: थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र मिश्राडीह से चोरी गये जेट पंप व पाइप की बरामदगी के लिए गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर सारवां थाना प्रभारी, एएसआइ व पुलिस बल के साथ नावाडीह गांव गये थे. सामान बरामदगी को लेकर राकेश राय के घर की तलाशी ली जा रही थी. इसी बीच उग्र ग्रामीणों ने […]
पुलिस अधिकारियों को बल के साथ वहां से वापस लौटना पड़ा. इस संबंध में थाना कांड संख्या 137/17 के तहत थाना प्रभारी ने राकेश राय सहित 20 लोगों पर मामला दर्ज किया है. कहा है कि गिरफ्तार आरोपी टुनटुन मांझी, मिश्राडीह व बैजनाथ हाजरा, अजुबन के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस बल छापेमारी के लिए नावाडीह के राकेश राय के घर पहुंचा था.
पुलिस चोरी का सामान पुआल के ढेर से बरामद कर रही थी कि राकेश राय सहित अन्य 20 लोगों ने नाजायज मजमा लगा दिया और पुलिस के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व पत्थरबाजी करने लगे. भीड़ से एक ने एएसआइ आनंद कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. किसी तरह उन लोगों ने अपनी सूझबूझ से जान बचायी. जिस के घर से पुलिस सामान बरामद कर रही थी, उस राकेश को ग्रामीण भगा ले गये. पुलिस अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को हरवे हथियार से लैस होकर ग्रामीण छुड़ा ले गये. पुलिस बल के साथ हाथापाई की और पत्थरबाजी कर दी.