पुलिस के अनुसार, चारों बिहार- झारखंड के रहनेवाले हैं. सभी के पते का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस सभी से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इनके पास परीक्षा से पूर्व वास्तव में प्रश्न पत्र की कॉपी मौजूद थी या सिर्फ ठगी के इरादे से परीक्षार्थियों से पैसे वसूले थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को जांच पूरी होने के बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पायेगा. इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस ने संदेह के आधार पर सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. सभी को खेलगांव थाने में ले जाया गया. पूछताछ के क्रम में 25 परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें पैसे के बदले प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया गया था. कार्रवाई की वजह से परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे, इसलिए पुलिस सभी परीक्षार्थियों को रविवार को उनके केंद्रों पर ले गयी. उन्हें परीक्षा दिलायी. इसके बाद सभी से पूछताछ की गयी. परीक्षार्थियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास कोई प्रश्न पत्र बरामद नहीं हुआ है.