11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर काहे का टेंडर! रांची नगर निगम की जेसीबी से नाली का निर्माण करवा रहा है ठेकेदार

रांची: वार्ड नंबर-8 में रांची नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली निर्माण के लिए बाकायदा टेंडर जारी किया गया है, लेकिन नाली निर्माण का यह कार्य नगर निगम के जेसीबी से किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को जब निगम के जेसीबी से खुदाई करवायी जा रही थी, तो […]

रांची: वार्ड नंबर-8 में रांची नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली निर्माण के लिए बाकायदा टेंडर जारी किया गया है, लेकिन नाली निर्माण का यह कार्य नगर निगम के जेसीबी से किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को जब निगम के जेसीबी से खुदाई करवायी जा रही थी, तो मोहल्ले के लोगों ने इस पर सवाल उठाया.

विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव, डेढ़ गुणा बढ़ सकता विधायकों का वेतन

लोगों ने कहा कि नियमत: ठेका मिलने के बाद सारा काम ठेकेदार को अपने वाहन व पूंजी से कराना पड़ता है. लेकिन आखिर यहां नाली के लिए गहरीकरण कार्य निगम के वाहन से कैसे हो रहा है? लोगों के विरोध को देखते हुए डिप्टी मेयर यहां पहुंचे. यहां लोगों की डिप्टी मेयर के साथ भी नोंक-झोंक हुई. अंत में डिप्टी मेयर ने लोगों से कहा कि यहां कचरा जमा होने के कारण जेसीबी को लगाया गया था. जबकि लोगों का आरोप था कि यहां कोई कचरा नहीं जमा था, जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर डिप्टी मेयर ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाया है.

गुमला में NIA का छापा, रीपोज रेस्ट हाउस के मैनेजर को उठाया, पिछले साल रेस्ट हाउस में ठहरे थे बड़े नक्सली नेता

लोगाें का आरोप, डिप्टी मेयर खुद करवा रहे हैं काम : जेसीबी से नाली खुदाई के संबंध में भाजपा नेता कन्हैया झा ने कहा कि जिस कंपनी को यहां काम दिया गया है, वह डिप्टी मेयर के करीबी का है. इसके कर्ता-धर्ता भी खुद डिप्टी मेयर ही हैं. डिप्टी मेयर ने खुद के प्रभाव से ठेका तो ले लिया. अब पैसा बचाने के लिए निगम के वाहन को इस कार्य में लगा दिया. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले की जांच करवायें, तो पता चल जायेगा कि किस प्रकार से निगम के जनप्रतिनिधि निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं‍.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें