झारखंड : …जब जाम में फंसा सीएम का काफिला, मची अफरातफरी

प्रमुख सड़कों पर आये दिन लग रहा भीषण जाम. ध्वस्त हो चुकी है राजधानी की यातायात व्यवस्था रांची : मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन से हरमू के रास्ते कांके रोड स्थित आवास के लिए अपने काफिले के साथ निकले थे. इस वजह से पुलिसकर्मियों का पूरा कुनबा सड़क पर मौजूद था. सीएम का काफिला दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 7:34 AM
प्रमुख सड़कों पर आये दिन लग रहा भीषण जाम. ध्वस्त हो चुकी है राजधानी की यातायात व्यवस्था
रांची : मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन से हरमू के रास्ते कांके रोड स्थित आवास के लिए अपने काफिले के साथ निकले थे. इस वजह से पुलिसकर्मियों का पूरा कुनबा सड़क पर मौजूद था. सीएम का काफिला दोपहर 3:50 बजे हरमू शमशान घाट ब्रिज के पास पहुंचा. किशोरगंज चौक पर पुलिस ने दोनों ओर सड़क पर आवागमन रोक दिया था और एक लेन को पूरी तरह खाली करा लिया था, ताकि सीएम के काफिले को निकाला जा सके. लेकिन, मुख्यमंत्री का काफिला बायीं ओर ही घुस गया, जिधर पहले से बुरी तरह जाम था.
पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. अचानक अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में पुलिसकर्मी जाम हटाने लगे. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से मुख्यमंत्री के काफिले को जाम से निकला गया. मुख्यमंत्री ने कुछ क्षण के लिए किशोरगंज चौक पर अपनी गाड़ी रोकी और वहां एक पुलिस अफसर से बात की. फिर उनका काफिला वहां से आगे बढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version