रांची : प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार मंगलवार को रांची पहुंचेंगे. डॉ अजय और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का स्वागत 21 नवंबर को कांग्रेस भवन में किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से डॉ अजय को मोटरसाइकिल जुलूस की अगुवाई में लाया जायेगा.
हिनू चौक स्थित मंदिर में पूजा करने के बाद वह बिरसा चौक पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर हरमू रोड होते हुए रातू रोड स्थित दुर्गा व साईं मंदिर जायेंगे. वहां से कांग्रेस अध्यक्ष किशोरी यादव चौक होते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. तय मार्ग में चौक-चौराहों पर डॉ कुमार का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा.
स्वागत की तैयारी को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में हुई बैठक में प्रदीप तुलस्यान, अशोक चौधरी, सूर्यकांत शुक्ला, राजीव रंजन प्रसाद, राजेश ठाकुर, रवींद्र सिंह, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, शशिभूषण राय, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, अमिताभ रंजन व नेली नाथन समेत अन्य शामिल हुए.