योजना समिति ने दी 2350.52 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी
रांची : विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त अमित खरे की अध्यक्षता मेें गठित राज्य योजना प्राधिकृत समिति की बैठक में 2350.52 करोड़ रुपये की योजनाओं पर सहमति बनी. योजनाओं की स्वीकृति की अनुशंसा मुख्यमंत्री से की गयी. समिति ने कोनार सिंचाई परियोजना के लिए 2176.25 करोड़ रुपये के द्वितीय पुनरीक्षित प्राक्कलन […]
रांची : विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त अमित खरे की अध्यक्षता मेें गठित राज्य योजना प्राधिकृत समिति की बैठक में 2350.52 करोड़ रुपये की योजनाओं पर सहमति बनी.
योजनाओं की स्वीकृति की अनुशंसा मुख्यमंत्री से की गयी. समिति ने कोनार सिंचाई परियोजना के लिए 2176.25 करोड़ रुपये के द्वितीय पुनरीक्षित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दी. गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन, नयी दिल्ली में नये झारखंड भवन निर्माण के लिए 84.26 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति, टाटा-आदित्यपुर स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए 29.99 करोड़ रुपये, रांची में अनगड़ा प्रखंड के सिकिदिरी नहर पर दो मेगावाट क्षमता के कैनाल टॉप सोलर पावर प्लांट के लिए 16.44 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी.
इनके अलावा केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत रियाडा औद्योगिक क्षेत्र तुपुदाना में कॉमन इंफ्लूयेंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए 24.50 करोड़ रुपये की मूल योजना के स्थान पर 35.57 करोड़ की पुनरीक्षित राशि से जीरो लिक्विड डिस्चार्ज स्थापित करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य के तहत दुमका, देवघर, गिरिडीह व पलामू में कामकाजी महिला छात्रावास निर्माण के लिए 5.27 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. राज्य के सभी नियोजनालय को केंद्रीय योजना के तहत एनसीएस पोर्टल पर इंटरलिंक करने में आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर रिफरबिसमेंट और जॉब फेयर के लिए 2.74 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की गयी.