profilePicture

परिजन के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत

रांची : रिम्स के शिशु सर्जरी विभाग की नर्स ने रिम्स प्रबंधन और विभागाध्यक्ष से मरीज के परिजन द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की है. नर्स का आरोप है कि मरीज का एक परिजन शनिवार रात आया और उससे अभद्र व्यवहार करने लगा. उसने ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग किया कि कहा नहीं जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 8:40 AM
रांची : रिम्स के शिशु सर्जरी विभाग की नर्स ने रिम्स प्रबंधन और विभागाध्यक्ष से मरीज के परिजन द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की है. नर्स का आरोप है कि मरीज का एक परिजन शनिवार रात आया और उससे अभद्र व्यवहार करने लगा. उसने ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग किया कि कहा नहीं जा सकता है.
नर्स की शिकायत पर विभागाध्यक्ष डॉ हीरेंद्र बिरुआ मेडिकल आॅफिसर डॉ रघुनाथ के पास गये. मरीज के परिजन को बुलाया गया और पूछताछ की गयी. परिजन ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक लड़का आया था, लेकिन उसे हम ज्यादा नहीं जानते हैं. हालांकि, बाद में मरीज के परिजन ने लड़के को बुलाया और नर्स से माफी मांगने के लिए कहा गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने प्रबंधन से कहा कि वार्ड में गार्ड नहीं रहता है, इसलिए अक्सर यह समस्या होती है.

Next Article

Exit mobile version