एसएआर कोर्ट में 3037 मामले अभी भी लंबित
रांची : एसएआर कोर्ट में लगभग 3037 मामले लंबित हैं. इनमें ज्यादातर मामले एक अप्रैल 2016 तक के हैं. वहीं, वर्ष 2016-17 में 42 नये मामले आये हैं. कुल मामले 3279 थे. जिनमें से 242 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. इन मामलों के निष्पादन के बाद 3037 मामले लंबित हैं. सबसे अधिक विशेष […]
रांची : एसएआर कोर्ट में लगभग 3037 मामले लंबित हैं. इनमें ज्यादातर मामले एक अप्रैल 2016 तक के हैं. वहीं, वर्ष 2016-17 में 42 नये मामले आये हैं. कुल मामले 3279 थे. जिनमें से 242 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. इन मामलों के निष्पादन के बाद 3037 मामले लंबित हैं. सबसे अधिक विशेष विनियमन पदाधिकारी रांची में 2377 मामले हैं. वहीं, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर के पास 734 मामले हैं, जिनका निपटारा किया जाना बाकी है.
जबकि, 40 मामलों में दखल दिहानी भी दिलायी जा चुकी है. इसके अलावा जिला में दखल-दिहानी के भी 1062 मामलों का निष्पादन होना शेष रह गया है. दखल-दिहानी के मामले शहर अंचल में ज्यादा हैं. हालांकि, डीसी मनोज कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को स्थलीय जांच एवं एसएआर पदाधिकारियों से पारित आदेश का सत्यापन करानेका निर्देश दिया है. पूरे मामलों की प्रोफाइलिंग की कार्रवाई की जा रही है.
कहां कितने मामले
उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर रांची : 734
अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू : 36
उप समाहर्ता भूमि सुधार बुंडू : 22
विशेष विनियमन पदाधिकारी रांची : 2377
दखल के लंबित मामले
सोनाहातू अंचल: 01, रातू, चान्हो, नगड़ी व ओरमांझी : 02, बेड़ो : 03, सिल्ली : 04, अनगड़ा : 08, कांके : 14, नामकुम : 43, शहर अंचल : 976