11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी में केंद्रीय सरना समिति ने पहल कर जमीन पर कब्जा दिलाया

रांची: अनुमंडल पदाधिकारी पर दबाव डाल कर केंद्रीय सरना समिति ने ओरमांझी प्रखंड के कोईलारी मौजा, इरबा पंचायत की आदिवासी जमीन (खाता नंबर -47 , खेसरा-3 , रकबा-1.51 एकड़) पर दखलदिहानी दिलायी. समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जमीन पर कब्जा मिलने से एक गरीब आदिवासी की जीत हुई है़ वहां मौजूद ग्रामीणों […]

रांची: अनुमंडल पदाधिकारी पर दबाव डाल कर केंद्रीय सरना समिति ने ओरमांझी प्रखंड के कोईलारी मौजा, इरबा पंचायत की आदिवासी जमीन (खाता नंबर -47 , खेसरा-3 , रकबा-1.51 एकड़) पर दखलदिहानी दिलायी.

समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जमीन पर कब्जा मिलने से एक गरीब आदिवासी की जीत हुई है़ वहां मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर निर्मित बाउंड्री वॉल को भी ध्वस्त कर दिया़.

मौके पर संदीप तिर्की, नारायण उरांव, चंपा कुजूर, दीपक भगत, प्रीतम लोहरा, दीपक मुंडा, विजय मुंडा, सुरेंद्र उरांव, मोती कच्छप, वचन उरांव, विमल, सुरेंद्र उरांव, भजन उरांव, इरबा पंचायत की राधा टोप्पो, आशा देवी, बिरसी देवी, रूपन देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मालूम हो कि एसएआर कोर्ट के निर्णय का अनुपालन नहीं होने से आक्राेशित ग्रामीणों ने 20 नवंबर को केंद्रीय सरना समिति से शिकायत की थी, जिसके बाद समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस मामले में पहल की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें