कर्मचारियों के 683 पदों पर होगी बहाली, 13 तक कर दें आवेदन

रांची. केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग की आटोनॉमस बॉडी नवोदय विद्यालय समिति की ओर से देश के विभिन्न राज्यों (तमिलनाडु को छोड़ कर) में संचालित 600 से अधिक नवोदय विद्यालयों व क्षेत्रीय कार्यालयों में बड़े पैमाने पर गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए समिति ने फिलहाल विभिन्न 683 पदों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 12:25 PM

रांची. केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग की आटोनॉमस बॉडी नवोदय विद्यालय समिति की ओर से देश के विभिन्न राज्यों (तमिलनाडु को छोड़ कर) में संचालित 600 से अधिक नवोदय विद्यालयों व क्षेत्रीय कार्यालयों में बड़े पैमाने पर गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए समिति ने फिलहाल विभिन्न 683 पदों के लिए बहाली निकाली है. पदों की संख्या संभावित बतायी गयी है.

यानी इसमें बढ़ोत्तरी अथवा कमी हो सकती है. समिति की अधिसूचना के मुताबिक विद्यालयों में महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टोरकीपर, लैब अटेंडेंट तथा नोएडा स्थित समिति मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑडिट असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती की जानी है. भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी समिति की वेबसाइट www.nvshq.org पर उपलब्ध है.

मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में 24 रिक्तियां : समिति मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयो में उक्त पदों पर कुल 24 रिक्तियां हैं. इनमें ऑडिट असिस्टेंट के 3, हिंदी ट्रांसलेटर के 5, स्टेनोग्राफर के 6 व लोअर डिवीजन क्लर्क के सबसे अधिक 10 पद हैं.

विद्यालयों में एलडीसी के सर्वाधिक 440 पद : समिति के छह रीजनल कार्यालयों के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों की संख्या 659 है. इसमें एलडीसी/स्टोरकीपर के सर्वाधिक 440 पद हैं. जबकि महिला स्टाफ नर्स के 81, कैटरिंग असिस्टेंट के 61 व लैब अटेंडेंट के 77 पदों पर भर्ती की जानी है.

एमबीए (बीएंडएफ) में नामांकन के लिए 29 दिसंबर तक मौका : इग्नू में एमबीए (बैंकिंग और वित्त) के जनवरी 2018 से शुरू होने वाले सत्र में नामांकन के लिए 30 नवंबर तक डाक से फाॅर्म मंगाया जा सकता है और भरे हुए फाॅर्म को 29 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है. ये फाॅर्म इग्नू के अध्ययन केन्द्रों पर भी उपलब्ध हैं. आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से स्नातक होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version