बीजेपी ऑफिस के नाम पर ठगा गया इनवर्टर बरामद

रांचीः कोतवाली पुलिस ने फरजी चेक देकर ठगे गये इनवर्टर व दो बैटरी बरामद की है. सामान डेली मार्केट के पीछे अमरनाथ कांप्लेक्स के अमोद इंफो प्राइवेट लिमिटेड नामक दुकान से बरामद हुआ है. अमोद इनफो प्राइवेट लिमिटेड के संचालक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इनवर्टर व बैटरी रियाडा भवन स्थित नेशनल कंप्यूटर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 5:19 AM

रांचीः कोतवाली पुलिस ने फरजी चेक देकर ठगे गये इनवर्टर व दो बैटरी बरामद की है. सामान डेली मार्केट के पीछे अमरनाथ कांप्लेक्स के अमोद इंफो प्राइवेट लिमिटेड नामक दुकान से बरामद हुआ है. अमोद इनफो प्राइवेट लिमिटेड के संचालक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इनवर्टर व बैटरी रियाडा भवन स्थित नेशनल कंप्यूटर से खरीदी है, लेकिन रसीद नहीं दी गयी. पुलिस नेशनल कंप्यूटर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार अमोद इनफो प्राइवेट लिमिटेड का इनवर्टर (माइक्रोटेक) खराब हो गया. प्रतिष्ठान ने माइक्रोटेक कंपनी को इस संबंध में कंप्लेन लिखवाया. इनवर्टर का सीरियल नंबर विजन इंटरप्राइजेज से ठगे गये इनवर्टर से मिल रहा था. कंपनी ने इसकी जानकारी विजन इंटरप्राइजेज के संचालक तपेंद्र सिंह को दी. वे कोतवाली पुलिस के साथ अमोद इंफोटेक पहुंचे और इनवर्टर व बैटरी बरामद की.

Next Article

Exit mobile version