जमीन विवाद निबटाने पूर्व सीएम ने की पहल
पिठोरिया : जमीन विवाद का स्थायी हल निकालने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को राढ़हा गांव पहुंचे. राजस्व गांव राढ़हा के खाता नं 123 में कुल रकबा 12 एकड़ 68 डीसमील जमीन है. जिसके खतीयानी रैयत में सोमरा मुंडा वगैरह में कूचू उरांव का भी नाम दर्ज है. इस विवादित जमीन पर ही […]
पिठोरिया : जमीन विवाद का स्थायी हल निकालने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को राढ़हा गांव पहुंचे. राजस्व गांव राढ़हा के खाता नं 123 में कुल रकबा 12 एकड़ 68 डीसमील जमीन है. जिसके खतीयानी रैयत में सोमरा मुंडा वगैरह में कूचू उरांव का भी नाम दर्ज है.
इस विवादित जमीन पर ही दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. कागजात देखने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैंने आजतक ऐसा कागजात नहीं देखा, जिसमें एक ही खतियान में दो अलग-अलग जाति के रैयत का नाम दर्ज है. यह जांच का विषय है?
असलियत के लिए खेवट देखने की जरूरत है. तब ही इस पर आगे कुछ निर्णय लिया जा सकता है. वे कांके अंचलाधिकारी से समझ कर आगे निर्णय करने की बात कही. मौके पर साधूलाल मुंडा, सहदेव मुंडा, सुरेश राम, मनोज राम, सुरेंद्र गोप सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.