बेहतर काम कर रही झारखंड सरकार: मांझी
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री मांझी ने लगभग 10 मिनट तक मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं जो भी हूं नीतीश […]
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री मांझी ने लगभग 10 मिनट तक मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं जो भी हूं नीतीश कुमार की बदौलत हूं. झारखंड सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. बहुमत की सरकार का असर साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी वे अपनी पार्टी का विस्तार करेंगे. श्री मांझी जमशेदपुर में एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के बाद रांची आये थे.